झारखंड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना
झारखंड सरकार शिक्षा पर ध्यान दे रही है। इसके लिए जहां एक तरफ स्कूलों के मूलभूत ढांचों को बदला जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों की आर्थिक मदद भी की जा रही है। इस कड़ी में सरकार की ओर से ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस आर्टिकल में योजना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। योजना के लिए पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका भी बताया जाएगा। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहें।
Jharkhand E Kalyan योजना के लिए पात्रता
- झारखंड सरकार ने ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी लागू की हैं। नियम का पालन करना होगा।
- योजना का लाभ फिलहाल वही लोग हासिल कर सकते हैं, जो एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं।
- योजना का लाभ झारखंड के निवासियों को ही मिलेगा। एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- इसी तरह पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
हाईस्कूल पास विद्यार्थियों को मिलेगा Jharkhand E Kalyan योजना का लाभ
- झारखंड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना का लाभ सिर्फ उन्हें विद्यार्थियों को मिलेगा, जो कक्षा 10 की पढ़ाई कर चुके हैं।
- छात्र और छात्राओं के लिए इसके बाद मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 11 या फिर 12 में दाखिला लेना जरूरी है।
- अगर कोई छात्र किसी दूसरी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति हासिल कर रहा है तो फिर उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
- योजना का लाभ हासिल करने के लिए झारखंड का मूल निवासी होना जरूरी है। दूसरे प्रदेश के निवासियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
झारखंड ई-कल्याण के तहत कितने रूपये मिलेंगे
- झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
- योजना के तहत राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 19 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक प्रदान किए जा सकते हैं।
- 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना के तहत लाभांवित किए जा चुके हैं। लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- योजना का लाभ विद्यार्थियों के एजूकेशन स्तर को देखते हुए दिया जाएगा। यह सरकार पर निर्भर है कि वह छात्रों को किस कैटिगरी में शामिल करती है।
E kalyan scheme online form |ऑनलाइन आवेदन करें
- झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए झारखंड सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट ekalyan.cgg/gov.in पर विजिट करना होगा।
- ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन/साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद फार्म ओपन हो जाएगा।
फार्म के सभी कॉलम को ध्यान से भरें
- फार्म पर नाम, माता-पिता का नाम, कॉलेज या स्कूल का नाम लिखना होगा। मोबाइल और बैंक अकाउंट नंबर भी लिखना होगा।
- जन्म स्थान, जन्मतिथि, गांव, तहसील, जिला और प्रदेश का नाम भी लिखना होगा। घर का स्थायी या स्थायी पता भी लिखें।
- फार्म को अच्छी तरह भरने के बाद उसकी जांच कर सकते हैं। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर फार्म सबमिट नहीं होगा।
E Kalyan Scheme लॉगइन करें
- एप्लीकेशन फार्म सबमिट होने के बाद छात्र-छात्राओं को होम पेज पर स्टूडेंट लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदक स्टूडेंट नेम, ई-मेल और मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। इसके लिए पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।
- पासवर्ड और कैप्चा कार्ड इंटर करने के बाद छात्र औ छात्राओं को साइन-इन के बटन पर प्रेस करना होगा।
- विद्यार्थी इस तरह झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वोटर आई कार्ड
- आधार कार्ड की कॉपी
- आय प्रमाणपत्र
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- अंक और प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना का मकसद
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना का मकसद प्रदेश के छात्र-छात्राओं को मजबूत बनाना है। शिक्षा के एतबार से उन्हें इतना मजबूत बनाना है कि वे बदलते जमाने के साथ कदमताल कर सकें। सरकार का मानना है कि प्रदेश में बड़ी संख्या ऐसे विद्यार्थियों की है, जो आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है, ताकि छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना आसान हो सके।