झारखंड की नई सरकार ने युवाओं के लिए खजाना खोल दिया है। खासकर उनके लिए जो, शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने इस कड़ी में बेरोजगारी भत्ता योजना का एलान किया है। यह योजना पूरी तरह से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए है। उन्हें भत्ते के रूप में हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत फिलहाल उन लोगों को कवर किया जाएगा, जो शिक्षित होने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर भी हैं। इस आर्टिकल में झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। योजना के लिए पात्रता और आवेदन से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता

झारखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए जिस तरह की व्यवस्था की है, वह दूसरे सभी प्रदेशों के लिए मिसाल हो सकती है। सरकार बेरोजगार भत्ता योजना के तहत स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं को 5000 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका एलान किया है। फिलहाल भत्ते के रूप में इतनी बड़ी रकम देने का काम कोई भी दूसरी सरकारें नहीं कर रही हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट के लिए झारखंड बेरोजगारी भत्ता कितना होगा

झारखंड सरकार इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को भी भत्ता देगी। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में हर महीने 7000 हजार रुपये दिए जाएंगे। वित्तीय सहायता तब तक जारी रहेगी, जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे।

बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता |Jharkhand Berojgari Bhatta

  • झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ वही लोग हासिल कर सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय तीन लाख से कम है।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ वही बेरोजगार युवा हासिल कर सकते हैं, जो मूल रूप से झारखंड राज्य के निवासी हैं।
  • स्नातक और स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके बेरोजगार छात्र-छात्राओं को ही इस योजना के तहत भत्ता दिया जाएगा।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत वही युवा या युवतियां आवेदन कर सकती हैं, जिनके पास फिलहाल किसी भी तरह का रोजगार नहीं है।

बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • वोटर आई कार्ड
  • स्नातक पास के अंकपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • जातीय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand

  • झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट jharkhandrojgar.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद new job seeker का ऑप्शन दिख जाएगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही इस योजना से जुड़ा एक एप्लीकेशन फार्म दिख जाएगा, जिसे अच्छी तरह भरना होगा।

Jharkhand Berojgari Bhatta Form भरने के तरीके

  • फार्म को पढ़ने के बाद आपसे योजना से जुड़ी, जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे फार्म पर दर्ज करें।
  • फार्म पर अपना नाम, माता-पिता का नाम, धर्म, जेंडर, तहसील, जिला और प्रदेश का नाम लिखना होगा।
  • आधार नंबर, ई-मेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, घर का स्थाई या अस्थाई पता, कैटिगरी आदि को भी लिखना होगा।

फॉर्म भरने के आवश्यक दस्तावेज

  • फार्म पर सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा।
  • दस्तावेजों को इसके लिए पहले अपलोड करना होगा। पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन फार्म के साथ अटैच कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन कर सकते हैं। फार्म में बदलाव भी कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट बटन पर प्रेस कर सकते हैं।
  • सबमिट बटन पर प्रेस करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लोग इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता के लिए आयु सीमा

सेवायोजन कार्यालय में 16 साल की उम्र के छात्र और छात्राएं पंजीकरण करा सकती हैं। सरकार ने सेवायोजन के सभी कार्यालयों से बेरोजगार युवाओं की सूची मांगी है। माना जा रहा है कि बाद में इंटर पास छात्र-छात्राओं को भी बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभांवित किया जा सकता है। फिलहाल सरकार ने इसे क्लियर नहीं किया है। हालांकि पंजीकरण कराने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।