कोरोना वायरस के लिए हेल्पलाइन नंबर
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर Corona Helpline जारी किए हैं। सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेंगे। लोग किसी भी वक्त इन नंबरों पर फोन कर मदद हासिल कर सकते हैं। भारत में 21 के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग घरों में कैद हो गए हैं। जरूरी खान-पान के सामान और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ही घरों से निकलने की छूट है। यही वजह है कि सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आर्टिकल में अलग-अलग प्रदेशों के नामों के साथ हेल्पलाइंन नंबर के बारे में भी बताया जा रहा है।

- नेशनल हेल्पलाइन नंबर : 91-11-23978046
- टोल फ्री नंबर : 1075
- दिल्ली के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 011-22307154
मध्य भारत के प्रदेश | Middle India Helpline
- उत्तर प्रदेश के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 18001805145
- उत्तराखंड के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- बिहार के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- झारखंड के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 077122-35091
उत्तर भारत के प्रदेश | North India Helpline
- पंजाब के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- चंडीगड़ के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 9779558282
- हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- हरियाणा के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 8558893911
दक्षिण भारत के प्रदेश | South India Helpline
- गोवा के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- कर्नाटक के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- तमिलनाडु के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 044-29510500
- तेलंगाना के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- आंध्र प्रदेश के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 08662410978
- केरल के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 0471-2552056
पश्चिम भारत के प्रदेश | West India Helpline
- महाराष्ट्र के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 020-26127394
- गुजरात के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- राजस्थान के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 0141-2225624
- मध्य प्रदेश के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 0755-2527177
पूर्वी उत्तर भारत के प्रदेश | North Eastern India Helpline
- पश्चिम बंगाल के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 3323412600
- त्रिपुरा के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 0381-2315879
- ओडिसा के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 9439994859
- असम के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 6913347770
- मेघालय के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 108
- मिजोरम के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 102
- सिक्कम के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- मणिपुर के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 3852411668
- अरुणाचल प्रदेश के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 9436055743
केंद्र शासित प्रदेश | UT States Helpline
- कश्मीर के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 01942440283
- जम्मू के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 01912520982
- लद्दाख के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 01982256462
- एंडमान और निकोबार के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 03192-232102
- लक्षद्वीप के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- दादरा-नागर हवेली और दमन दीव के लिए कोरोना वायर हेल्पलाइन नंबर: 104
- पुडुचेरी के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 104
- नगालैंड के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर : 7005539633
Helpline Number for District
कोरोना वायरस के लिए राज्य सरकारों ने प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिलास्तर पर भी इसकी घोषणा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से कोरोना वायरस के लिए जारी हो रही हेल्पलाइन नंबर भी 24 घंटे काम कर रहे हैं। लोग अपने-अपने जिले के एतबार से इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोनकर किसी भी तरह की मदद हासिल कर सकते हैं।
Isolation Ward
केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हो गई हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, करेल, कर्नाटक आदि सभी प्रदेशों के मंडलीय और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बड़ी संख्या में बनाए जा रहे हैं। कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जा रहा है। डॉक्टर और नर्सों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। दूसरे अन्य और बेहद गंभीर मरीजों को ही वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है। प्रशासन की कोशिश यही है कि वेंटिलेटर को खाली रखा जाए, ताकि इनका इस्तेमाल कोरोना वायरस पॉजीटिव के मरीजों के लिए किया जा सके।
मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था
केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों के लिए जारी एडवाइजरी में साफ कर दिया है कि सेनिटाइजर की कमी न होने पाए। जिन कंपनियों के पास सेनिटाइजर बनाने का काम है, उन्हें और ज्यादा मात्रा में इसे तैयार करने को कहा जाए। मास्क की सप्लाई भी प्रभावित न होने पाए। मेडिकल स्टोरों और अस्पतालों में इनकी सप्लाई जारी रखी जाए। राज्य सरकारें कालाबाजारी को लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की कारर्रवाई भी कर रही हैं। मास्क को भी बड़ी संख्या में तैयार करने को कहा गया है।
साफ–सफाई पर विशेष ध्यान
केंद्र और प्रदेश सरकारों के साथ स्थानीय प्रशासन भी शहरों और गांवों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। जिलाधिकारियों ने नगर निगम, महापालिका, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि अस्पतालों के साथ शहर की गलियों और सड़कों पर भी किसी तरह की गंदगी दिखाई नहीं पड़नी चाहिए। अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।