Ayushman Golden Card
केंद्र सरकार आम लोगों को बेहतर इलाज देने के प्रति कटिबद्ध है। इसके लिए जहां एक तरफ सरकारी सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पतालों को भी विश्ववास में लिया जा रहा है। सरकार ने इस कड़ी में लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड देने की व्यवस्था शुरू की है। आर्टिकल में कार्ड हासिल करने का तरीका बताया जाएगा। इससे जुड़े हर पहलू को साझा किया जाएगा। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहें।
Ayushman Golden Card Online Registration करने की प्रक्रिया
- आयुष्मान गोल्डन कार्ड हासिल करने के लिए लोगों को सबसे पहले सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर विजिट करना होगा।
- केंद्र सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लोगों को यहां लॉग-इन करना होगा।
- आवेदकों को एचएचडी कोड भी चुनना होगा। कोड को कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी पर पहुंचकर आयुष्मान मित्र को देना होगा।
- आयुष्मान मित्र आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। आयुष्मान गोल्डन कार्ड को आवेदकों के पोस्टल एडरेस पर भेजा जाएगा।
मात्र 30 रुपये में बनेगा Ayushman Golden Card
- आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को मात्र 30 रुपये खर्च करने होंगे। कार्ड बनने के बाद इसके जरिए इस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।
- केंद्र सरकार ने कार्ड के जरिए पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की है। सरकारी और प्राइवेट, दोनों अस्पतालों में इलाज की सुविधा है।
- देश के तमाम छोटे-बड़े प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। बीमारी का चयन कर उनकी सूची भी सौंप दी गई है।
खुद भी कर सकते हैं अप्लाई आयुष्मान गोल्डन कार्ड का
- लोग सीधे तौर पर भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट mera.pmjay.gov.in विजिट करना होगा।
- होम पेज पर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन-इन कर सकते हैं।
- नया पेज ओपन हो जाएगा। आधार नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा। अंगूठे के निशान को वैरिफाई करना होगा।
- आवेदकों को इसके बाद “अप्रूव्ड बेनिफिशियरी” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लिस्ट ओपन हो जाएगी।
Ayushman Golden Card list में अपना नाम देखें
- आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को मिल सकता है, जिनका नाम लिस्ट में पहले से ही है।
- आवेदक यहां लिस्ट में अपना नाम देखकर कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जन सेवा केंद्र वॉयलेट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- वॉयलेट में अपना पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद पिन डालना होगा। इसके बाद होम पेज पर वापस आ जाएंगे।
- यहां व्यक्ति के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर सकते हैं। कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च
केंद्र सरकार आयुष्मान गोल्डन कार्ड के तहत दी जाने वाली इलाज की सुविधा के लिए अब तक साढ़े चार हजार रुपये करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। यही नहीं, इस योजना के तहत करीब 70 लाख लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए प्रदेशों को नोटिफिकेशन भेजा जा चुका है। उनके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है, जिसका हर हाल में पालन करना होगा।
आयुष्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- लीगल मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड की कॉपी
Ayushman Yojana के लिए पात्रता की जांच करें
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए पात्रता की जांच भी की जा सकती है। इसके लिए mera.pmjay.gov.in पर विजिट करना होगा।
- यहां एक वेब पेज ओपन हो जाएगा। वेब पेज के कॉलम में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इंटर करना होगा।
- इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे बॉक्स में इंटर करना होगा।
नाम के जरिए ढूंढे पात्रता
- स्क्रीन पर कुछ जरूरी ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे, जैसे नाम द्वारा, मोबाइल द्वारा,राशन कार्ड द्वारा, आरएसबीआई, यूआरएन द्वारा।
- नाम द्वारा विकल्प पर क्लिक कर अपना नाम ढूंढ सकते हैं। यहां पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- स्क्रीन पर इसके बाद पात्रता की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी। लोग इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।